Skip to main content

पटना अंचल BOBES

आज  पटना अंचल BOBES  टीम ने गया क्षेत्रीय कार्यालय का  हमारे आदरमणीय  श्री उपेन्द्र कुमार सर की अगुवाई में दौरा किया जिसमें अंचल उपमहासचिव श्री इन्द्रजीत कुमार, पटना क्षेत्रीय सचिव श्री राजेश कुमार, साथी रजनीश कुमार एवं राकेश कुमार एवं  जयप्रकाश जी उपस्थित रहे। 
क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय कुमार तिवारी एवं क्षेत्रीय HR रूद्र प्रताप से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई जिसमें हमारे सदस्यों की परेशानियों पर सकारात्मक वार्ता हुई।